में एक नया सीरीज़ चालू कर रहा हूँ।इसमें में आपको पांच प्रशन दूंगा।हर प्रशन ४ अंक के है.अगर आप ने पांचो प्रशन का सही जवाब दिया में समझूँगा की पांचवी पास है.अगर आपने ४ प्रशन का सही जवाब दिया तो आपको १६ अंक मिलेंगे.अगर आपने ३ प्रशन का सही जवाब दिया तो आपको १२ अंक मिलेंगे.और अगर अपने ३ से कम का सही जवाब दिया तो आप फ़ैल है.
आज के पांच प्रशन ये है:१)अगर एक टोकरी में ३ सेव है और अपने उसमे से २ ले लिया तो आप के पास कितना बचेगा?२)सबसे छोटा औड नम्बर क्या है?३) 1 7 0 × 9 3 = ?४)एक मैच के दोरान मैदानपर कटने खिलाड़ी होते है?५) (15 ÷ 3) ÷ 5 = ?इन प्रशनों का जवाब में अगले एपिसोड में दूंगा।में हर हफ्ते में एक बार आऊंगा।आप अपने जवाब अपने कमेंट्स के सहत देना.बिजेताओं का नम में अगले एपिसोड में लिख दूंगा.धन्यवाद.
शुक्रवार, 6 जून 2008
बुधवार, 4 जून 2008
मिशन मंगल
मंगल सौर मंडल मे सूरज से चोथा ग्रह है. मंगल पर जीवन है या नही, यह सवाल काफी पेचीदा है कुछ वैज्ञानिक मानते है कि वहा पर आज न सही, लेकिन पहले जरूर जीवन रहा होगा. कुछ का मानना है कि वहा अत्यधिक ठंड होने कि वजह से जीवन होने का सवाल ही नही होता. पृथ्वी से देखने रक्तिम आभा के कारण लाल ग्रह के रूप में भी जाना जाता है. मंगल ग्रह का धरातल स्थलीय है और वातावरण विरल है. पृथ्वी से ६७९० लाख किमी कि दूरी को फीनिक्स द्वारा तय करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.जीवन कि खोज में एक नया कदम. पृथ्वी के अलावा क्या कहीं और जीवन संभव है
रविवार, 1 जून 2008
मेरा परिचय
मेरा नाम यश मुसद्दी है।
मैं कक्षा छ में पढता हूँ।
मेरे चाचा की मदद से मैंने यह ब्लाग बनाया है।
हिन्दी टाइप करना कुछ-कुछ पहले ही एक सोफ्टवेर में सिखा था।
मैं भी कभी-कभी अपनी पोस्ट लिखूंगा। आप सब जरुर पढिये। मैं भी आपका लिखा हुआ जरुर पढूंगा. लेकिन ज्यादा कमेन्ट नहीं कर सकूँगा क्योंकि पढने और स्कूल जाने के बाद इतना समय नहीं मिलेगा।
पसंद जरुर दे दूंगा.
बस।
धन्यवाद.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)