बुधवार, 4 जून 2008
मिशन मंगल
मंगल सौर मंडल मे सूरज से चोथा ग्रह है. मंगल पर जीवन है या नही, यह सवाल काफी पेचीदा है कुछ वैज्ञानिक मानते है कि वहा पर आज न सही, लेकिन पहले जरूर जीवन रहा होगा. कुछ का मानना है कि वहा अत्यधिक ठंड होने कि वजह से जीवन होने का सवाल ही नही होता. पृथ्वी से देखने रक्तिम आभा के कारण लाल ग्रह के रूप में भी जाना जाता है. मंगल ग्रह का धरातल स्थलीय है और वातावरण विरल है. पृथ्वी से ६७९० लाख किमी कि दूरी को फीनिक्स द्वारा तय करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.जीवन कि खोज में एक नया कदम. पृथ्वी के अलावा क्या कहीं और जीवन संभव है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
और मंगल को अंग्रेजी में Mars कहते हैं. यश लिखे रहो
एक टिप्पणी भेजें